sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

UPPSC One Time Registration OTR Online Form 2023

पद नाम

UPPSC एक टाइम रजिस्ट्रेशन OTR ऑनलाइन फार्म 2023

पोस्ट की तारीख

06 जनवरी 2023 | 09:27 पर

संक्षिप्त सूचना

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने छात्रों के हित में वन टाइम रजिस्ट्रेशन OTR नाम से एक नई व्यवस्था शुरू की है। इस सुविधा के शुरू होने से अभ्यर्थी बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण/दस्तावेज/फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करने से मुक्त हो जाएगा। अभ्यर्थी 03 जनवरी 2023 से वन टाइम रजिस्ट्रेशन OTR कर सकते हैं और भविष्य में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जो भी भर्ती जारी की जाएगी उसमें इस पंजीकरण की आवश्यकता होगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)

UPPSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन OTR रजिस्ट्रेशन 2023

UPPSC OTR 2023 संक्षिप्त सूचना

WWW.SARKARIWARDI.COM

महत्वपूर्ण तारीख

  • रजिस्ट्रेशन करने की प्रारम्भिक तिथि : 03/01/2023
  • आवेदन की अन्तिम तिथि : NA

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/पिछड़ी/EWS: 0/-
  • अनूसूचित जाति/अनसूचित जनजाति: 0/-
  • सभी अभ्यर्थीयों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क हैं।

UPPSC OTR योग्यता

  • केवल उन लोगों के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन आवश्यक है जो भविष्य में किसी भी UPPSC भर्ती में उपस्थित होना चाहते हैं। इस रजिस्ट्रेशन की मदद से अभ्यर्थी को आवेदन करते समय काफी समय की बचत होगी।

UPPSC OTR आयु सीमा

  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग वन टाइम रजिस्ट्रेशन OTR रजिस्ट्रेशन में कोई आयु सीमा नहीं।
UPPSC-One-Time-OTR

UPPSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन OTR 2023 के लाभ / विवरण

  • उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 03 जनवरी 2023 को इस UPPSC OTR सेवा का उद्घाटन किया है।
  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में दिनांक 03/01/2023 से शुरु हुई UPPSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) व्यस्था से अभ्यर्थियों को काफी छूट मिलेगी। Otr.pariksha.nic.in< के माध्यम से अब अभ्यर्थी को आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा।
  • UPPSC अभ्यर्थी को केवल एक बार अपना फोटो और हस्ताक्षर और अपलोड करने की आवश्यक्ता है। व्यक्तिगत विवरण, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को संशोधित और अद्यतन करने की सुविधा हर समय उपलब्ध रहेगी।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद , आयोग द्वारा अभ्यर्थी के विवरण और दस्तावेजों को मान्य किया जाएगा और जिनकी जानकारी सत्यापित की जाएगी, उनके OTR नम्बर / रजिस्ट्रेशन की जानकारी की जाएगी ।

UPPSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन OTR ऑनलाइन फार्म भरने की पूरी जानकारी।

  • संघ लोक सेवा आयोग UPPSC 03/01/2023 को वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू किया जाएगा ।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेन करने के सरल चरण का पालन करना।
  • Step 1: वेबसाइट uppsc.up.nic.in या otr.pariksha.nic.in खोलें या डायरेक्ट लिकं इस पेज में होगा कुछ उपयोगी महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन
  • Step 2: इस रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें
  • Step 3. छात्रों को अपनी मूलभूत जानकारी जैसे: नाम , पिता का नाम, माता का नाम मोबाइन नम्बर ईमेल आईडी और आधार कार्ड के अंतिम 6 अंक देने होंगे।
  • Step 4 UPPSC OTR प्रोफाइल वेरीफाई करें और रजिस्ट्रेशन सबमिट करें।
  • Step 5. अभ्यर्थी के मोबाइल और ईमेल पर एक OTP प्राप्त होगा उसे इसमें भरना होगा।
  • Step 6. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो अभ्यर्थी को स्क्रीन पर OTR ID दिखाई देगी। अभ अभ्यर्थी प्रोफाइल का प्रिंट और स्क्रीन शॉट ले सकते हैं।
  • Step 7: अब अभ्यर्थी को लॉगिन करना होगा, लॉगिन करने के लिए अभ्यर्थी को एक OTP के साथ अपना मोबाइल नम्बर / ईमेल या OTR ID दर्ज करना होगा जो आवेदन ईमेल और मोबाइल पर प्राप्त होगा।
  • Step : 8 UPPSC OTR ID पासवर्ड चेन्ज करें
  • Step 9 : अब अभ्यर्थी UPPSC OTR रजि्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी , अब जो भी नया आवेदन सामने आएगा , अभ्यर्थी उसी से आवेदन कर सकता है, पुराने भरने वाले आवेदन की हिस्ट्री भी उसी से प्राप्त कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए आपको UPPSC OTR को जारी नोटिस को भरना होगा।

खान सर की ये किताबें हर नौकरी में सेलेक्शन दिला रहीं

Khan sir patna 2022

खान सर की सारी किताबें देखें

Click Here

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करें

Click Here

OTR नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

Click Here

UPPSC ऑफिसियल वेबसाइट

Click Here